नमस्ते दोस्तों मेरा नाम राजन्दीप कौर संधू है. मै पंजाब के Budhlada City, Mansa district की रहने वाली हूँ. मैंने इतिहास से M.A. किया हुआ है और अभी ( 2021) बी.एड कर रही हूँ. मुझे पढाई करना बहुत पसंद है.
पहले मुझे बाबा साहेब के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी. लेकिन एक दिन मैं ऐसे ही कुछ किताब पढ़ रही थी उस समय मुझे बाबा साहेब के बारे में कुछ जानने को मिला. उसके बाद मेरे मन में इनके बारे में और भी जानने की इच्छा हुयी. फिर मैंने इनके बारे में काफी किताबे पढ़ी. इसी दौरान मुझे पता चला की हर भारतीय की जिंदगी में बाबा साहेब डॉ भीम राव आम्बेडकर का अतुल्य योगदान है. भारत के हर नागरिक को इनके विचारों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. बस इसी उदेश्य को ध्यान में रखते हुए हमने इस वेबसाइट को बनाया है.
हम पूरी पूरी कोशिश कर रहे है हमसे कोई गलती ना हो लेकिन फिर भी अगर आपको की गलती नजर आये तो हम आपसे माफ़ी मागते है और सुधार के लिए आप सभी के सुझाव की उमीद करते है.